दौरा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार ने किया साकरा का निरीक्षण
पानी की बेहतर प्रबंधन के लिए पेय जल डाटा हो रहा आनलाइन (Drinking Water)
सच कहूँ/विकास कुमार कैथल। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार दीपक कुमार ने साकरा गांव का औचक निरीक्षण किया। दीपक कुमार ने बताया कि जल का बेहतर प्रबंधन हो, सभी को पीने लायक स्वच्छ पानी उपलब्ध हो, इसके लिए सरकार के निर्देशों अनुसार निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम घर-घर का सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत लोगों के पेयजल कनेक्शन संबंधित जानकारी आनलाइन करने के साथ ही पानी बचाने की अपील लोगों से की जा रही है।
सर्वे जिले के सभी गांवों में किया जाएगा (Drinking Water)
उन्होंने बताया कि सभी पेयजल उपभोक्ताओं को अपने पेयजल कनेक्शन से संबंधित पूरी जानकारी को विभागीय वेबसाइट पर अपडेट करवाने चाहिए ताकि उसके आधार पर पानी के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रभावी योजना बनाई जा सके। साथ ही उसे लागू करवाकर पेयजल आपूर्ति को और अधिक बेहतर बनाकर सभी को पर्याप्त और स्वच्छ पीने लायक पानी उपलब्ध करवाया जा सके। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत यह सर्वे जिले के सभी गांवों में किया जाएगा। विभाग की टीम द्वारा प्रत्येक घर से मुखिया का नाम सहित पेयजल कनेक्शन की जानकारी ली जाएगी। साथ ही उसकी फोटो व मोबाइल नंबर भी अपडेट किया जाएगा।
सर्वे रिपोर्ट आने के बाद तैयार होगी पेयजल योजना
- जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार दीपक कुमार ने बताया कि सर्वे में जो रिपोर्ट आएगी
- उसके अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजना की तैयारी जाएगी।
- उन्होंने बताया कि घर-घर सर्वे का काम 1 अप्रैल से शुरू हुआ था।
- जिले के 232 गांवों में विभाग की टीम 71522 घरों तक पहुंच चुकी है
- जिसके तहत टीमों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की वेबसाइट पर
- 71522 घरों का डाटा आॅनलाइन किया है। इस मौके पर बीआरसी संदीप कुमार व सक्षम युवा मौजूद रहे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।