मानवता की सेवा में हर समय तैयार रहती है साध-संगत : जिम्मेवार | Welfare Work
मलोट(सच कहूँ/मनोज)। ब्लॉक मलोट की साध -संगत मानवता भलाई कार्यांे के लिए हर समय तैयार रहती है और (Welfare Work)) दिन रात और अपने कामकाज की परवाह किए बिना साध-संगत जरूरतमन्दों की हर संभव मदद कर रही है। उपरोक्त शब्द ब्लॉक मलोट के जिम्मेवारों रमेश ठकराल इन्सां, प्रदीप इन्सां, रोबिन गाबा इन्सां, शंभू इन्सां, संजीव धमीजा इन्सां, गुरभिन्दर सिंह इन्सां, शेखर इन्सां आदि ने कहे। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की पवित्र प्रेरणाओं पर चलते हुए साध-संगत की ओर से हर रविवार को मानवता भलाई के काम बढ़चढ़ृ कर किए जाते हैं और जरूरतमन्दों की मदद की जाती है
और इस बार भी रोज पब्लिक स्कूल के 68 जरूरतमन्द विद्यार्थियों को अनिल गोयल के परिवार के सहयोग से बूट बाँटे गए हैं। बूट बांटने की शुरूआत जसवीर सिंह भुल्लर, सैनेटरी इंस्पेक्टर राज कुमार और श्री मुक्तसर साहब के वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन के सहायक इंजीनियर अनिल गोयल ने की। उन्होंने बताया कि ब्लाक की साध-संगत के सहयोग से साल 2018 में भी जरूरतमन्द विद्यार्थियों को स्कूल बूट, कोटियां, टिफिन बॉक्स भी बांटे गए थे।
साध -संगत में मानवता भलाई प्रति पूरा उत्साह: गणमान्यजन| Welfare Work
- जसवीर सिंह भुल्लर, सैनेटरी इंस्पेक्टर राज कुमार और श्री मुक्तसर साहब के वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन के
- सहायक इंजीनियर अनिल गोयल ने कहा
- कि साध -संगत में मानवता भलाई कामों प्रति उत्साह देखकर बहुत खुशी हुई
- यह भी महसूस हुआ कि अपने काम काज छोड़ कर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार दूसरों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं
- आज के युग में बहुत बड़ी मिसाल है। उन्होंने समूह सेवादारों की प्रशंसा की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।