राजस्थान के बीकानेर में 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके

Earthquake in Delhi

लोग घरों से निकले बाहर (Earthquake)

बीकानेर 13 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के बीकानेर में आज सुबह करीब साढ़े दस (Earthquake) बजे भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर आये भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई। भूकंप का केन्द्र जमीन से दस किलोमीटर नीचे रहा। भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग घरों के बाहर निकल आये और आपस मे एक दूसरे को पूछते रहे भूकंप आया। भूकंप के झटके के बाद स्थानीय लोगों में अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई।

  • हालांकि रविवार होने के कारण सरकारी व अन्य कार्यालय बंद थे।
  • भूकंप के कारण जान माल के किसी नुकसान का समाचार नहीं है
  •  बता दें कि पिछले महीने ही राजस्थान के झुंझुनूं जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।
  • तब भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।