अर्थव्यवस्था पर रविशंकर प्रसाद ने अपना बयान वापस लिया

Economy

गलत मतलब निकलने पर खेद भी जताया

  बयान पर मीडिया विशेषकर सोशल मीडिया में काफी आलोचना हुई

केवल तीन फिल्में एक दिन में 120 करोड़ रुपये का कारोबार कैसे करतीं है।

(Economy)

नई दिल्ली। केन्द्रीय संचार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं कानून मंत्री रविशंकर(Economy) प्रसाद ने आर्थिक मंदी से जुड़े अपने बयान पर विवाद उठने के बाद रविवार को उसे वापस ले लिया। प्रसाद ने मुंबई में एक ही दिन में तीन फिल्मों से 130 करोड़ रुपये की कमाई का जिक्र करते हुए कहा था कि देश में आर्थिक मंदी नहीं है। उनके इस बयान पर मीडिया विशेषकर सोशल मीडिया में काफी आलोचना हुई है और कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें आड़े हाथों लिया जिसके बाद उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया। प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार लोगों की संवेदनाओं का हमेशा ख्याल रखती है।

कहा कि उनके बयान के एक हिस्से को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया

एक संवेदनशील इंसान होने के नाते वह अपना वक्तव्य वापस ले रहे हैं।(Economy) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, ‘ये दुख की बात है कि जब देश में लाखों लोग नौकरियां खो रहे हैं, उनके पैसे पर बैंक कुंडली मारकर बैठे हैं, सरकार को जनता के दुख की फिक्र नहीं है। उन्हें फिल्मों के मुनाफे की परवाह है। मंत्री जी फिल्मी दुनिया से बाहर निकलिये। हकीकत से मुंह मत चुराइये। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रसाद के बयान तीखी टिप्पणी की है और कहा है कि प्रसाद हकीकत को स्वीकार करें।

क्या है मामला :

प्रसाद ने शनिवार को कहा था, ‘दो अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाश के दिन तीन हिंदी फिल्मों ने (Economy)120 करोड़ रुपये की कमाई की है। यदि अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होती तो केवल तीन फिल्में एक दिन में 120 करोड़ रुपये का कारोबार कैसे करतीं? उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से सरकार के खिलाफ लोगों को बेरोजगारी की स्थिति के बारे में गुमराह कर रहे हैं।

  • कानून मंत्री ने राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) की बेरोजगारी पर रिपोर्ट को ‘गलत’ बताया
  • जिसमें कहा गया था कि साल 2017 में बेरोजगारी की दर पिछले 45 साल में सबसे ज्यादा रही।
  • एनएसएसओ की रिपोर्ट पर प्रसाद ने कहा कि ऐसे 10 मापदंड हैं
  • जहां अर्थव्यस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन एनएसएसओ की
  • रिपोर्ट में इनमें से किसी को नहीं दिखाया गया है इसलिए वह इस रिपोर्ट को गलत मानते हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।