जल सप्लाई भूमिगत पाईप टूटे होने से नहीं पहुंच रहा लोगों के घरों में पानी | Water Leakage
- विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से घरों में गंदा पानी पीने को भी मजबूर हैं ग्रामीण
अबोहर(सच कहूँ/सुधीरअरोड़ा)। बेसक राज्य सरकार द्वारा संबंधित विभाग को पानी बचाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं परन्तु जमीनी स्तर पर सरकारी आदेशों को अमली रूप देने का कोई भी प्रयास करने की बजाय सिर्फ आदेश ही दिए देखे जा रहे है। इसलिए विधानसभा हल्का बल्लुआना के गांव वरियाम खेड़ा में वर्षों से जगह-जगह भूमिगत टूटी हुई पाईप लाइन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ठीक न होने के कारण घरों में दूषित पानी सप्लाई हो रहा है, जिसे पीने व अन्य उपयोग के लिए ग्रामीण मजबूर हुए पड़े हैं। अनेकों बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नही की जा रही।
पानी भी रोजाना सप्लाई के समय सड़क में फैल रहा है। जोकि विभाग की अनदेखी से जीवनदायी हजारों लीटर पानी बर्बाद हुआ जा रहा है। पानी के रिसाव से सड़क पर गड्ढे भी बन चुके हैं। जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांववासियों का कहना है कि पानी रिसाव के कारण हाल ही में नवनिर्वित वॉटर वर्क्स के आगे से दलमीर खेड़ा सडक मार्ग से गुजरती सड़क पर गड्ढे होने से टूटना शुरू हो गयी है। लीकेज होने के कारण कई बार पानी की सप्लाई भी दूषित होती है।
लीकेज की समस्या को नही किया जा रहा ठीक, नवनिर्वित सड़क हो रही क्षतिग्रस्त
लेकिन संबंधित विभाग की ओर से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना है कि हर 1, 2 महीनों से पानी के बिल तो आ जाते है परंतु उनके घरों तक पूरा पानी नही पहुंच पाता और फिर लोग बिल किस चीज का भरें। वहीं लीकेज होने से वाटर सप्लाई कर्मचारी द्वारा पानी का प्रेशर पूरा नही छोड़ा जाता। क्योंकि लीकेज की वजह से पानी ज्यादा छोडे जाने से सड़क पर पानी लबालब भर जाता है, जिससे 2 घण्टे की बजाय 4 घण्टे पानी कम प्रेशर के साथ छोड़ा जाना मुनासिब समझा जा रहा है, जिससे विभाग द्वारा बिजली भी अधिक खपत की जा रही है। गांववासियों ने संबंधित उच्चाधिकारियों से पाइप लाइन का लीकेज सही करवाने के साथ इस तरह की लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।क्योंकि पानी की बबार्दी होने से उन्हें कोई फर्क नही पड़ रहा।
ऐसी लीकेज होती रहती है कोई बड़ी बात नही: जेई | Water Leakage
- इस संबंधित हमारे प्रतिनिधि द्वारा कई बार जेई प्रवेश कुमार को अवगत करवाया जा चुका है।
- इस बारे 15 दिन पहले बताया तो कहा कि इस समस्या का हल आज ही करवा देते
- फिर आज द्वारा इसी सबंधी प्रश्न किया गया तो कहते ये कोई बड़ी बात
- नही हमारे विभाग के कार्य मे ऐसी लीकेज होती रहती है करवा देंगे।
- जब लोग बिल भरेंगे उसमें 25 प्रतिशत हम इन कार्यो में खर्च कर सकते हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।