नीरज से नाम वापस लेने के लिए कहा गया, प्रशिक्षकों को लगा वे चोट से अब तक नहीं उबरे (neeraj chopra)
- नीरज ने सितंबर, 2018 से किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके
खेल डेस्क। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे। सर्जरी के बाद भी उनकी कोहनी की चोट अबतक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है, जिसके बाद उनसे चैम्पियनशिप से नाम वापस लेने के लिए कहा गया। ये प्रतियोगिता गुरुवार से रांची में होगी। इससे पहले भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने नीरज (neeraj chopra) को चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने की इजाजत दे दी थी।
बुधवार को किए अपने ट्वीट में महासंघ ने बताया था कि नीरज इस चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। एएफआई ने लिखा था, ‘हर किसी के सुपर स्टार नीरज चोपड़ा वापसी कर रहे हैं। नीरज 59वीं नेशनल ओपन सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मैदान पर उतरने को तैयार हैं।’
चोपड़ा ने शुरू कर दिया था अभ्यास
- एएफआई द्वारा जारी विज्ञप्ति में चोपड़ा ने कहा था, ‘मैं दोबारा प्रतियोगिता में उतरना चाहता हूं।
- ये सीजन का आखिरी टूर्नामेंट है, इसलिए मैं इसमें खेलना चाहता हूं। अपने डॉक्टर्स से बात की है।
- उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए तैयार हूं। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।
- कुछ सप्ताह पहले मैंने पटियाला में अभ्यास करना शुरू किया था और मेरी थ्रो अच्छी जा रही थी।’
- चोपड़ा ने राष्ट्रमंडल खेलों और पिछले साल हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
- पिछले साल 19 सितंबर को सर्विसेस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के बाद से ही उन्होंने किसी चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लिया है।
- वे दक्षिण अफ्रीका के पोचेफ्स्ट्रूम में प्रशिक्षण ले रहे थे, इसी दौरान उन्हें अपनी कोहनी की चोट का पता चला।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।