शहर में मचा हड़कम्प, वाहनों की लगी कतार |Fire Incident Kota
- लोगों ने अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचना दी
- गाड़ी में आग लगने के कारण आसपास काफी भीड़ जमा हो गई।
कोटा (एजेंसी)। शहर में एयरपोर्ट के सामने बुधवार रात बीच रोड पर सेना की एक गाड़ी में आग (Fire Incident Kota) लग गई। इससे वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया। अचानक हुए हादसे से सड़क पर वाहनों की कतारें लग गई। लोगों ने अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचना दी। थोड़ी ही देर में दमकल मौके पर पहुंची और पर काबू पाया। एरोड्रम सर्किल से झालावाड़ रोड पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। गाड़ी में आग लगने के कारण आसपास काफी भीड़ जमा हो गई।
वाहन में हुए घर्षण के कारण आग लगी
अग्निश्मन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सेना की गाड़ी के चारों पहियों के लाइनर चिपक जाने की वजह से वाहन में हुए घर्षण के कारण आग लगी, जिसे तुरंत बुझा दिया गया। मामले में न ही कोई चोटिल हुआ और न ही किसी को कोई नुकसान पहुुंचा। इधर हादसे के बाद कुछ समय के लिए एयरपोर्ट रोड और एरोड्रम चौराहे पर जाम रास्ता जाम हो गया, जिसे पुलिस ने खुलवाया।
- इधर, दशहरे मेले में पैनल बॉक्स में लगी आग
- जिसे मौजूद व्यापारियों ने समय रहते मिट्टी व अग्निरोधी वस्तुएं फेंककर बुझा दिया।
- व्यापारियों ने बताया कि विजयश्री रंगमंच के पास छतरी के निकट बनाई गई दुकानों के कपड़े व अन्य वस्तुओं की दुकानें लगी हैं।
- इन्हीं के निकट बिजली कंपनी का पैनल बॉक्स लगा हुआ है।
- बुधवार रात अचानक से इस पैनल बॉक्स में आग लग गई।
- इससे सटकर ही कपड़ों व दूसरी वस्तुएं रखी थी।
- ऐसे में व्यापारियों ने इस पर मिट्टी व अन्य अग्निरोधी वस्तुएं फेंककर आग बुझाई।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Fire Incident, Kota Airport, Indian Army