‘सभी मोदी चोर’ कहने पर दर्ज हुए थे मामले
अहमदाबाद (एजेंसी)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांंधी मानहानि के मामलों में गुरुवार काे सूरत और शुक्रवार काे अहमदाबाद की अदालत में पेश हाेंगे। पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव सातव ने दावा किया है कि राहुल काे परेशान करने के लिए ऐसे मुकदमे दायर किए गए हैं। गुजरात में राहुल के खिलाफ मानहानि के तीन मुकदमे चल रहे हैं। एक मामला भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने सूरत में दर्ज कराया है।
वहीं, राहुल की सुरत कोर्ट में पेशी को लेकर कांग्रेस नेता अहमद पटेल और शोक्ति सिंह गोहिल भी यहां पहुंचे। पटेल ने कहा कि उन्हें कोर्ट ने तलब किया है, इसलिए वे यहां आए हैं। कानून को अपना काम करने दीजिए। हम देखेंगे कि कोर्ट कब तक फैसला लेता है। जज जो कहेंगे वहीं किया जाएगा।
राहुल ने रैली में ‘सभी मोदी चोर हैं’ कहा था
राहुल द्वारा एक रैली में ‘सभी मोदी चोर हैं’ कहने के खिलाफ यह केस दर्ज कराया था। अहमदाबाद में भी उनके खिलाफ दो मुकदमे चल रहे हैं। इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी ‘मोदी चोर’ कहने पर राहुल पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में वे पटना की अदालत में पेश हो चुके हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।