सुबह चार बाद रावण दहन करवाया | Curfew
जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान में टोंक जिले के मालपुरा में रावण दहन के समय निकाली गई राम बारात पर पथराव से हुए तनाव के कारण आज सुबह अनिश्चितकालीन कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया। जिला कलेक्टर के के शर्मा ने कर्फ्यू के आदेश जारी करते हुए इंटरनेट सेवाओं पर भी अगले दो दिनों तक रोक लगा दी है। मालपुरा में कल रावण दहन के समय राम बारात पर एक समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया था। घटना के विरोध में विद्यायक कन्हैया लाल चौधरी के नेतृत्व में लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रावण दहन को रोक दिया और थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया।
- रात्रि करीब ढाई बजे प्रसाशन ने बातचीत कर धरने को हटा दिया
- सुबह चार बाद रावण दहन करवाया।
- प्रशासन ने इसके बाद पांच बजे कर्फ्यू की घोषणा कर दी।
- सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में तनाव को देखते हुये भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है।
- इससे पहले भी मालपुरा में कांवड़ियों पर पथराव के बाद पिछले वर्ष दंगा भड़का था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।