नाइजीरिया ने 25 बच्चों को किया रिहा: यूनीसेफ

UNICEF

न्यूयॉर्क (एजेंसी)। नाइजीरिया की सेना ने 23 किशोरों और दो किशोरियों को रिहा किया है। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) गुरुवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी। यूनीसेफ ने कहा, “इन बच्चों को इनके परिजनों से दूर रखा गया, बालपन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सुरक्षित तथा सक्षम वातावरण में विकसित होने से वंचित किया गया।” बयान में कहा गया कि इस वर्ष 44 बच्चों को रिहा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से 25 बच्चे रिहा हो चुके हैं। इन बच्चों को यूनीसेफ के समर्थन से स्थापित ‘ट्रांजिट सेंटर’ में रखा जाएगा और इन्हें इनके परिवार को सौंपने और इनके समाज से जोड़ने की कोशिश की जाएगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।