कर्मचारियों ने मंडी बोर्ड के खिलाफ की नारेबाजी | Protest
-
अनाज मंडी में बने गड्ढे दे रहे हादसों को निमंत्रण
लौंगोवाल। कस्बे की अनाज मंडी में मंडी बोर्ड द्वारा अनाज मंडी की मुरम्मत व सफाई के काम को लेकर (Protest) मजदूर किसान यूनियन द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके किसान यूनियन के जिला कनवीनर भुपेन्द्र सिंह ने कहा कि मंडी में सीवरेज डालने के लिए लगभग बीते एक महीने से सड़क को खोदा गया है, जिनको अभी तक सही नहीं किया गया है। जब कि एक अक्तू बर से धान की खरीद शुरू करने के मंडी बोर्ड दावे कर रहा है। पांच अक्तूबर से मंडी में धान की फसल आनी भी शुरू हो जाएगी।
मंडी के मुख्य गेट से दाखिल होने वाले धान की ट्रालियां गड्ढों में गिरेंगी, जिस कारण किसानों को नुक्सान होने का डर बना हुआ है। इस संबंधी जब मार्केंट समिति के सचिव के साथ बात की गई तो उन्होंने मंडी बोर्ड के विभिन्न विंगों के सिर अपना पल्ला झाड़ा। मंडी बोर्ड के सिविल विंग के एक्सईयन जगरूप सिंह ने मजदूर किसान यूनियन को विश्वास दिलाया कि दो दिनों के अंदर अंदर इन गड्ढों को भर दिया जाएगा और किसानों को किसी भी तहर की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
मंडी बोर्ड के एक्सईयन ने दो दिनों के अंदर मंडी में सफाई प्रबंध करवाने का दिया भरोसा | Protest
- आज अनाज मंडी में मजदूर किसान यूनियन के नेताओं ने मंडी बोर्ड की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी की।
- चेतावनी दी कि अगर दो दिनों के अंदर मंडी में सफाई का पूरा प्रबंध नहीं किया गया ।
- तो मंडी बोर्ड के खिलाफ तीव्र संघर्ष किया जाएगा।
- इस मौके मजदूर किसान यूनियन के जिला कनवीनर भूपेन्द्र सिंह, इकाई अध्यक्ष हरदेव
- सिंह, मक्खन सिंह, शिकं दर सिंह आदि उपस्थित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।