सुआरेज का गोल; रोनाल्डो ने युवेंटस को जिताया
- रियाल और एटलेटिको मैड्रिड के बीच मुकाबला 0-0 से ड्रॉ
- नेमार के गोल से फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को जीत मिली
खेल डेस्क। स्पैनिश लीग ‘ला लिगा’ में रविवार को बार्सिलोना ने गेटाफे को 2-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम ( Barcelona beat Getafe) अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। बार्सिलोना की सीजन में ये सात मैच में चौथी जीत है। उसे दो में हार का सामना करना पड़ा। एक मैच ड्रॉ था। बार्सिलोना के लिए लुईस सुआरेज ने 41वें और जूनियर फिरपो ने 49वें मिनट में गोल किया। टीम के डिफेंडर क्लेमेंट लेंग्लेट को 82वें मिनट में लाल कार्ड मिलने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। बार्सिलोना का अगला मैच चैम्पियंस लीग में 3 अक्टूबर को इटली के क्लब इंटर मिलान से है।
दूसरी ओर, इटली के लीग सीरी-ए में युवेंटस ने स्पाल को 2-0 से शिकस्त दे दी। युवेंटस के लिए स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो ( Barcelona beat Getafe) रोनाल्डो ने 78वें मिनट में गोल किया। उनसे पहले मिरालेम पजानिच ने 45वें मिनट में मैच का पहला गोल किया था। इस जीत के साथ ही युवेंटस के लीग में 16 अंक हो गए। टीम दूसरे स्थान पर काबिज है। उसने छह मैच में पांच जीते। एक मुकाबला ड्रॉ रहा। युवेंटस का अगला मैच चैम्पियंस लीग में जर्मनी के क्लब बायर से 2 अक्टूबर को है।
रियाल मैड्रिड ला लिगा में पहले स्थान पर पहुंचा
- ला लिगा के एक अन्य मुकाबले में एटलेटिको मैड्रिड और रियाल मैड्रिड ( Barcelona beat Getafe) के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा।
- दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रहीं। एटलेटिको और रियाल के मिडफील्डर्स और डिफेंडर्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
पीएसजी ने बोर्डेऑक्स को 1-0 से हराया
- फ्रांस के लीग ‘लीग-1’ में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को सीजन की छठी जीत मिली।
- इस जीत में ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार जूनियर टीम के हीरो रहे।
- उनके गोल की मदद से पीएसजी ने बोर्डेऑक्स को 1-0 से हरा दिया।
- इस जीत के साथ टीम एंजर्स को पीछे कर अंक तालिका में पहले स्थान पहुंच गई।
- उसके 8 मैच में 18 अंक हो गए। एंजर्स के इतने ही मैच में 16 अंक हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।