Bihar: भारी बारिश से 13 की मौत, 22 जिलों में बाढ़ का खतरा

Flood

5 मंत्रियों के आवास में पानी भरा | Flood

  • मुजफ्फरपुर में ऑरेंज और प्रदेश के 14 जिलाें में रेड अलर्ट, पटना में 10 साल का रिकॉर्ड टूटा
  • राजधानी के 80% क्षेत्र पानी में; हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने शहर छोड़ा, कुछ परिवार होटल में शिफ्ट
  • पटना में राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ के 60 जवान और एसडीआरएफ के 20 जवान ने संभाली कमान

पटना (एजेंसी)। बिहार के कई इलाकों में पिछले तीन दिन तेज बारिश (Flood) हो रही है। इस दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें गया में पांच, कैमूर में तीन, भोजपुर, नवादा, समस्तीपुर और मोतिहारी में एक-एक की जान गई। राज्य के 22 जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। रविवार को भी बारिश से निजात नहीं मिलेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह सिस्टम 30 सितंबर तक रहेगा। राज्य सरकार ने सभी जिलों में प्रशासन को 15 अक्टूबर तक हाईअलर्ट पर रहने का आदेश दिया है।

दक्षिण उत्तरप्रदेश और इससे सटे उत्तरी मध्यप्रदेश के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बंगाल की खाड़ी से झारखंड और गंगीय क्षेत्र होते हुए कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से पूरे बिहार में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिशशनिवार को भी हुई। शनिवार को पटना में बारिश होने का पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया। चौबीस घंटे और एक माह में बारिश होने का भी रिकॉर्ड टूट गया। पटना में शनिवार को 177 एमएम बारिश हुई। राज्य के पांच मंत्री नंद किशोर यादव (सड़क निर्माण मंत्री), कृष्ण नंदन वर्मा (शिक्षा मंत्री), सुरेश शर्मा (नगर विकास मंत्री‌), संतोष निराला ( परिवहन मंत्री) और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास में भी पानी भर गया।

पटना में सितंबर महीने में 429 मिमी बारिश हो चुकी | Flood

  • सितंबर में अभी दो दिन बचा हुआ। पर इस महीने में शनिवार तक 429 मिमी बारिश हो चुकी है।
  • इससे पहले पिछले 10 सालों में चौबीस घंटे की बारिश का रिकॉर्ड 158 मिमी था।
  • 158 मिमी बारिश 3 सितंबर 2013 को हुई थी।
  • एक माह में बारिश का रिकॉर्ड इससे पहले सितंबर माह में 2016 में 399.4 मिमी का था।
  • वैसे पटना में अब तक चौबीस घंटे में बारिश का ऑल टाइम रिकॉर्ड 273.5 मिमी है जो 20 सितंबर 1967 को हुआ था।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।