कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने साधा निशाना, बोले (Congress)
रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत पर निशाना (Congress) साधते हुए कहा कि वे अपनी बेटी को दिलाने के लिए जितना जोर लगा रहे हैं, क्या उतना जोर दक्षिणी हरियाणा के विकास के लिए कभी लगाया। उन्होंने कहा कि यदि मनेठी एम्स के लिए राव इंद्रजीत सिंह इस्तीफे की पेशकश करते तो जनता उन्हें हितैषी मानती। लेकिन वे स्वार्थ के वशीभूत ही रहे। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि हरियाणा में भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची नही निकाली है। उससे पहले ही भाजपा में बगावती शुरू साफ दिखाई देने लगे हैं।
- एक विधानसभा में 10-10 उम्मीदवार विधायक बने बैठे हैं।
- और जब टिकट वितरण होगा तो भाजपा में भगदड़ शुरू हो जाएगी।
- उन्होंने कहा कि क्षेत्र और प्रदेश का भला कोई पार्टी कर सकती है तो वो सिर्फ कांग्रेस पार्टी है।
मनेठी एम्स, माजरा श्योराज में मेडिकल कॉलेज, रेवाड़ी बस स्टैंड और अन्य सभी कार्य कांग्रेस की सरकार बनने पर मैं पूरा करूंगा।(Congress) पिछले पांच साल में रेवाड़ी को भाजपा ने 15 साल पिछले धकेल दिया है। इसलिए रेवाड़ी की जनता का भाजपा से मोह भंग हो चुका है और आने वाले विधानसभा चुनाव में रेवाडी की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करके कांग्रेस को दोबारा से सत्ता की कुर्सी सौपेंगी। कैप्टन अजय यादव ने कहा कि पार्टी की आलाकमान ने कहा है कि इस बार उनकी जगह उनका बेटा चिरंजीव राव चुनाव लड़ेगा। हालांकि अभी टिकटों की घोषणा नहीं हुई है। पार्टी मुझे लोकसभा चुनाव लड़वाने के पक्ष में है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।