पाकिस्‍तान के झूठ को किया बेनकाब, कहा, आतंकियों को पेंशन देता है पाक :भारत

India exposes Pakistan's lies, says Pak gives pension to terrorists

यूएन में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने पाकिस्तान को जवाब

नई दिल्ली|  ने पाकिस्तान के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दिया।(Secretary Vidisha Maitra) विदिशा मैत्रा ने कहा कि पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्‍त राष्‍ट्र के मंच का गलत इस्‍तेमाल किया है। इमरान खान ने दुनिया को गुमराह करने की कोशिश की है। इमरान खान का भाषण नफरत से भरा हुआ था। उनके भाषण में काफी सारा झूठ शामिल था। पाकिस्तान ने खुलेआम आतंकी ओसामा बिन लादेन का बचाव किया था। पाकिस्‍तान में अंतरराष्‍ट्रीय आतंकियों को पेंशन देता रहा है। इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने UNGA में अपने संबोधन के दौरान भारत पर कई अनर्गल आरोप लगाए। उन्होंने कश्मीर को लेकर गलत बयानी की और भारत पर कश्मीर में ज्यायदती का आरोप लगाया। वे यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर में कर्फ्यू हट जाए तो वहां खून की नदियां बहेंगी।

 भारत ने कहा कि मानवाधिकार की बात करने वाले पाकिस्तान को सबसे पहले पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत देखनी चाहिए जिनकी संख्या 23 प्रतिशत से 3 प्रतिशत पर पहुंच गया।  विदिशा मैत्रा ने कहा कि पाकिस्तान ने खुलेआम आतंकी ओसामा बिन लादेन का बचाव किया था, ये किसी से छिपा नहीं है। पाक अंतरराष्‍ट्रीय आतंकियों को पेंशन देता रहा है।

  •  भारत ने पाकिस्‍तान के भाषण को इमरान की हेट स्पीच  (Secretary Vidisha Maitra)

  •  उन्होंने इस वैश्विक मंच का दुरुपयोग किया है।
  • भारत ने इमरान के नस्लीय संहार, ब्लड बाथ, नस्लीय सर्वोच्चता
  • बंदूकें उठा लो जैसे एक-एक शब्द को गिनाते हुए कहा
  •  यह उनकी मध्यकालीन मानसकिता को दिखाती है।

    विदिशा मैत्रा ने कहा कि क्या पाकिस्तान के पीएम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं

  • यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध 130 आतंकवादी और 25 आतंकवादी संस्थाओं का घर है?
  •   विदिशा मैत्रा ने कहा कि पाकिस्तान को इतिहास नहीं भूलना चाहिए
  • और याद रखना चाहिए कि 1971 में उन्होंने अपने लोगों के साथ क्या किया था।
  • कभी क्रिकेटर रहे इमरान खान जो जेंटलमैन के गेम की बात करते थे,
  • आज बंदूकें उठाने और युद्ध की बात करते हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।