जगजीत के पिता ने पत्नी पर दर्ज करवाया था हत्या कर शव खुर्द-बुर्द करने का केस| Murder Case
-
पुलिस ने जगजीत को हिरासत में लेकर परिजनों से मिलवाया
-
गांव सिंघा मोड़ पर किसी ढाबे पर करता था काम, वहीं रहता था
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुनानक नगर में 11 साल पहले जगजीत सिंह की हत्या (Murder Case) कर शव को खुर्द-बुर्द नहीं किया गया था बल्कि वह भेष बदलकर जालंधर में रह रहा था। हालांकि यूपी में जगजीत सिंह की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी समेत कई लोगों पर केस विचाराधीन था। स्थानीय लांबड़ा थाना के एसएचओ पुष्प बाली व उनकी पुलिस टीम ने वीरवार को जगजीत सिंह को हिरासत में लेकर उसकी पत्नी को बुला लिया। पुलिस की इस कामयाबी से महिला और उसके परिजनों को बड़ी राहत मिली है क्योंकि कुछ दिन बाद ही अदालत में इस केस का फैसला आने वाला था।
जानकारी के अनुसार 11 साल पहले गुरु नानक नगर, थाना कोतवाली, बरेली (उत्तर प्रदेश) निवासी रविंदर कौर का पति जगजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह घर से गायब हो गया था। जगजीत के परिवार वालों को आशंका थी कि उसकी हत्या की गई है। जगजीत के पिता ने अपनी बहू रविंदर कौर और साहिबगंज फैजाबाद निवासी उसके पिता जसवंत सिंह, भाई तरनप्रीत सिंह और प्रो. हर्षत सिंह पर रायबरेली कोर्ट में अपहरण और हत्या का केस दायर करवा दिया था। आरोप था कि जगजीत सिंह को किडनैप कर उसकी हत्या कर शव को खुर्द बुर्द कर दिया गया। रविंदर कौर ने यूपी में डीजीपी से लेकर कई पुलिस अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाकर दावा किया था कि उसका पति जिंदा है लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।
जज ने दिए थे ढूंढने के आदेश| Murder Case
फैजाबाद की अदालत में जज के सामने केस की बहस के दौरान रविंदर कौर के एडवोकेट ने कहा कि जगजीत सिंह जिंदा है और वह जालंधर में किसी स्थान पर है। इसके बाद यूपी की अदालत ने जालंधर देहात के एसएसपी नवजोत सिंह माहल को रविंदर कौर के पति को ढूंढने का आदेश दिया था। एसएसपी माहल ने थाना लांबड़ा के प्रभारी पुष्पबाली को यह जिम्मेदारी सौंपी थी। थाना प्रभारी पुष्पबाली ने गांव सिंघा मोड़ पर हरनेक ढाबा से जगजीत को पकड़ लिया। वह वहां काम कर रहा था। रात भी वहीं गुजारता था।
पत्नी ने की थाने में पहचान| Murder Case
- पुलिस के अनुसार पहले तो वह खुद के जगजीत सिंह होने से इंकार करता रहा
- इंस्पेक्टर पुष्प बाली ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने माना कि वह जगजीत सिंह ही है।
- पुलिस जगजीत सिंह को थाने ले आई जहां पर उसकी पत्नी रविंदर कौर ने उसकी पहचान कर ली।
- जालंधर के एसएसपी माहल ने इसकी जानकारी यूपी की अदालत को दी।
- वीरवार शाम को यूपी अदालत की तरफ से ई-मेल स्थानीय एसएसपी माहल को आया कि वह पुलिस कस्टडी में ही जगजीत सिंह व रविंदर कौर को फैजाबाद अदालत में पेश करें, इसका पूरा खर्च अदालत वहन करेगी। जिसके बाद एक टीम फैजाबाद रवाना कर दी गई है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।