कराची और सिंध प्रांत में दूध की कीमतें आसमान छू रहीं, जबकि पेट्रोल 113 रु. और डीजल 91 रु. प्रति लीटर है
कराची। पाकिस्तान के कई शहरों में दूध की कीमतें मुहर्रम महीने के कारण आसमान छू रही हैं। पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची और सिंध प्रांत में दूध 140 रु. प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। सबसे मजेदार बात यह है कि यहां पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें दूध से कम हैं। पेट्रोल 113 रु. और डीजल 91 रु. प्रति लीटर है।
एक दुकानदार ने बताया, “मांग बढ़ने से कराची शहर के कई इलाकों में दूध 120 से 140 रु. प्रति लीटर बिक रहा है। मुहर्रम को देखते हुए शहर में कई जगहों पर स्टॉल लगाकर दूध, जूस और ठंडा पानी बेचा जा रहा है। यहां दूध की मांग ज्यादा होने के कारण कीमतें बढ़ रही हैं।”
दूध की आधिकारिक दर 94 रु. प्रति लीटर तय
एक अन्य दुकानदार ने कहा, “हम हर साल दूध का स्टॉल लगाते हैं। इस साल कीमतें काफी बढ़ी हैं, इसलिए हम लाभ कमाने से चूकना नहीं चाहते थे। मेरी जिंदगी में ऐसा मौका कभी नहीं आया जब मुहर्रम के वक्त दूध की कीमतें इतनी बढ़ी हों।” रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूध की कीमतों पर नियंत्रण रखने वाले कराची के कमिश्नर इफ्तिखार सलवानी ने भी इस पर लगाम लगाने की कोई कोशिश नहीं की। हालांकि कमिश्नर ने दूध की आधिकारिक दर 94 रु. प्रति लीटर तय की है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे