प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से करीब 1.4 करोड़ फॉलोअर ही पीछे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को ट्विटर पर फॉलोअर की संख्या 5 करोड़ हो गई। सबसे ज्यादा फॉलोअर की लिस्ट में मोदी 20वें नंबर (Twitter: Modi’s 50 million followers he is the only Indian in the top-20; Obama at number one with 10.8 crores) पर हैं। वे टॉप-20 में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय हैं। विश्व के बड़े नेताओं में मोदी अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से करीब 1.4 करोड़ पीछे हैं। जबकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा 10.8 करोड़ फॉलोअर के साथ पहले नंबर पर हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के फॉलोअर की संख्या 3 करोड़ के पार पहुंच गई है। मोदी ने जनवरी 2009 ने ट्विटर (Twitter: Modi’s 50 million followers he is the only Indian in the top-20; Obama at number one with 10.8 crores) जॉइन किया था। तब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। मोदी की ट्विटर पर प्रसिद्धि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद ज्यादा बढ़ी है।
भारत में मोदी के बाद केजरीवाल दूसरे नंबर पर
भारतीय नेताओं में मोदी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर हैं। उनके फॉलोअर 1 करोड़ 54 लाख से ज्यादा हैं। जबकि गृह मंत्री अमित शाह तीसरे (Twitter: Modi’s 50 million followers he is the only Indian in the top-20; Obama at number one with 10.8 crores) नंबर पर हैं। उनके फॉलोअर 1 करोड़ 52 लाख से ज्यादा हैं। 1 करोड़ 41 लाख फॉलोअर के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चौथे नंबर पर हैं। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। राहुल के 1 करोड़ 6 लाख फॉलोअर हैं।