सुनंदा पुष्कर केस: दिल्ली पुलिस कोर्ट से बोली-
नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली पुलिस ने अदालत से आग्रह किया है सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में उनके पति पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप तय होना चाहिए। राउज एवेन्यू स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार की अदालत में शनिवार को सुनंदा पुष्कर मामले की सुनवाई हुई। पुलिस ने अदालत से आग्रह किया कि थरुर के खिलाफ 498 ए और 306 अथवा 302 के तहत मामला दर्ज होना चाहिए। पुलिस का कहना है कि सुनंदा ने मानसिक रुप से प्रताड़ना और विवाहेत्तर संबंधों के चलते कथित रुप से खुदकुशी की थी। अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 17 अक्टूबर तय की है। सुनंदा नयी दिल्ली पंचतारा होटल के अपने कमरे में 17 जनवरी 2014 को मृत पाई गई थी।