पाक सेना के प्रवक्ता जनरल आसिफ गफूर ने परीक्षण के सफल रहने की जानकारी दी
- प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति ने परीक्षण करने वाली टीम को बधाई दी
नई दिल्ली/इस्लामाबाद। कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इसबीच, पाकिस्तान ने एक और भड़काउ कदम उठाया है। बुधवार रात उसने बैलेस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण किया। यह जमीन से जमीन पर 290 किलोमीटर तक मार कर सकती है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने गुरुवार को ट्विटर पर मिसाइल टेस्ट की जानकारी दी। गफूर ने ट्वीट किया कि गजनवी मिसाइल के परीक्षण को लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी जारी किया।
तीन महीने पहले शाहीन का परीक्षण किया था
इसी साल मई के आखिर में पाकिस्तान ने शाहीन-2 मिसाइल का परीक्षण किया था। यह भी जमीन से जमीन पर मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल है। जनवरी में हमारे पड़ोसी देश ने नस्र मिसाइल का टेस्ट किया था। इस दौरान पाक सेना ने एक बयान में कहा था- नस्र हमारे पड़ोस में मौजूद किसी भी बीएमडी (बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस) को तबाह कर सकती है।
हमारे पास अग्नि और ब्रह्मोस
भारत के पास 9 तरह की ऑपरेशनल मिसाइल हैं। इनमें अग्नि-3 भी शामिल है, जिसकी रेंज 3 से 5 हजार किलोमीटर है। इसके अलावा हमारे पास बैलेस्टिक ब्रह्मोस मिसाइल है। इसकी रेंज 300 किमी है। ये एक क्रूज मिसाइल है। ये बिना पायलट वाले किसी भी लड़ाकू विमान की तरह होती है। ये जमीन की सतह से काफी करीब उड़ान भर सकती है। दुश्मन के रडार इसे पकड़ नहीं पाते। अग्नि 5 तो इंटर कॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल है। ये पूर्व में चीन और फिलीपींस और पश्चिम में इटली तक मार कर सकती है। इसकी जद में पूरा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इराक, ईरान और करीब आधा यूरोप है। ये सिर्फ 20 मिनट में चीन पहुंच सकती है।