चेन्नई (एजेंसी) पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम की आईएनएक्स मीडिया निवेश मामले में गिरफ्तारी को उनके बेटे एवं लाेकसभा सांसद कार्ति चिदम्बरम ने राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कार्ति ने कहा कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की गई यह गिरफ्तारी कुछ और नहीं बल्कि एक राजनीतिक प्रतिशोध है। उन्होंने कहा, “ यह किसी को संतुष्ट करने के लिए किया गया है।” कार्ति ने कहा कि वर्ष 2008 में दायर किए गए मुकदमे में उनके पिता के खिलाफ कोई आरोप-पत्र नहीं था और उनका नाम प्राथमिकी में भी नहीं था। चिदम्बरम के बेटे ने कहा, “ हमारे घर पर चार बार छापेमारी की गई।”
कार्ति ने कहा कि वह समन भेजे जाने पर 20 से अधिक बार पेश हो चुके हैं। प्रत्येक बार 10 से 12 घंटे के लिए। उन्होंने कहा कि वह 12 दिनों तक सीबीआई की हिरासत में भी रह चुके हैं। इसका मतलब कोई मामला नहीं है। कार्ति चिदम्बरम अपने पिता की शिवगंगा लोकसभा सीट से सांसद हैं, उन्होंने कहा कि उनके पिता की गिरफ्तारी देश के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए की गई है। कार्ति ने कहा कि उनके पिता कानून से भागे नहीं थे बल्कि वह उच्चतम न्यायालय के समक्ष पेश किए जाने वाले दस्तावेज तैयार कर रहे थे।