मौसम: देशभर में इस साल मानसून सामान्य, महाराष्ट्र में औसत से 31% ज्यादा बारिश, हरियाणा में 35% कम

जुलाई के अंत तक देशभर में सामान्य से 9% कम बारिश हुई थी

मौसम विभाग ने बुधवार को 23 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया

नई दिल्ली देशभर में बारिश का दौर जारी है। मध्य प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र समेत 23 राज्यों में बुधवार को भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून के शुरुआती समय में कम बारिश होने के बावजूद जुलाई के आखिर और अगस्त के शुरुआती दिनों में बारिश औसत से ज्यादा हुई। महाराष्ट्र समेत 6 राज्य ऐसे हैं, जहां औसत से ज्यादा बारिश हुई है। 21 राज्यों में बारिश सामान्य का आंकड़ा छू चुकी है। दिल्ली-हरियाणा समेत सिर्फ 8 ऐसे राज्य हैं जहां बारिश औसत से कम है। जुलाई के अंत तक देश में जहां सामान्य से 9% कम बारिश हुई थी, वहीं अगस्त के शुरुआती दो हफ्तों में यह फर्क भी खत्म हो गया।

मध्य-पश्चिम भारत में बारिश सामान्य से ज्यादा

सबसे ज्यादा बारिश वाले राज्यों की बात करें तो इसमें महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान काफी आगे हैं। पिछले साल महाराष्ट्र में 676.9 मिमी बारिश हुई थी, जो कि इस साल बढ़कर 889.4 मिमी पहुंच गई। यह सामान्य से 31% ज्यादा है। वहीं राजस्थान में अब तक सामान्य से 24% ज्यादा बारिश हो चुकी है। मध्यप्रदेश में भी अब तक 8% ज्यादा बारिश हुई है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।