-
303 सरकारी स्कूलों में बंद होगी विज्ञान की शिक्षा
स्कूल शिक्षा निदेशालय ने लिया फैसला
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। एक तरफ तो हरियाणा सरकार शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दाव करते नहीं थकती। दूसरी ओर प्रदेश में विज्ञान की शिक्षा प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों की मुश्किलें बढ़ाने जा रही है। सरकार के नए निर्णय से अब 303 सरकारी स्कूलों में विज्ञान की पढ़ाई कर रहे 11वीं और 12वीं कक्षाओं के बच्चों को अब दूसरे स्कूलों में जाना पड़ेगा।
स्कूल शिक्षा निदेशालय ने ऐसे 303 स्कूलों के बच्चों को दूसरे 195 सरकारी स्कूलों में मर्ज करने का आदेश जारी किया है, जहां मेडिकल या नॉन मेडिकल में छात्रों की संख्या 10 से कम है। शिक्षा सत्र के बीच में शिक्षा विभाग के इस फरमान से सैकड़ों बच्चे प्रभावित होंगे। हालोंकि पहले विज्ञान संकाय में 20 छात्रों की अनिवार्यता रखते हुए 429 सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में विज्ञान संकाय बंद करने का निर्णय लिया गयाथा। हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन के विरोध प्रदर्शन और विधानसभा में मामला उठने के बाद सरकार ने विज्ञान संकाय में न्यूनतम संख्या की शर्त को 10 से 20 कर दिया, जिससे अब 126 स्कूलों में विज्ञान की कक्षाएं चलती रहेंगी।