बरेली के आंवला क्षेत्र में करंट लगने से किसान और उसके पुत्र की मृत्यु

Current

बरेली (एजेंसी)

उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के आंवला क्षेत्र में नलकूप पर करंट से किसान और उसके पुत्र की मृत्यु के बाद गुस्साये लोगों ने जमकर हंगामा आंवला-भमोरा मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर बाद आंवला कस्बे के मोहल्ला बाग बक्शी कच्चा कटरा निवासी सालिगराम (45) भमोरा मार्ग पर स्थित 132 केवी उपकेंद्र के पास अपने खेत में पत्नी और पुत्र विकास के साथ धान की फसल में पानी लगाने गए थे। शाम के समय उसकी पत्नी जावित्री घर चली गईं थी। उन्होंने बताया कि देर शाम तक सालिकराम और उसका 17 वर्षीय पुत्र विकास घर नहीं पहुंचे। परिवार वाले खेत पर आये वहां नलकूप पर पानी से भरे गड्ढे में सालिगराम और उनके बेटे का शव पड़ा था। दोनों की मृत्यु पानी में करंट आने से हुई।

उन्होंने बताया कि पिता-पुत्र की मृत्यु की खबर के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आंवला-भमोरा मार्ग को जाम कर दिया। लोगों का आरोप था कि सालिगराम और उनके बेटे की मृत्यु बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है। गुस्साये लोगों ने पुलिस पर पथवरा कर दिया । इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। घटना की सूचना के बाद आंवला इलाके उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विशु राजा और पुलिस उपाधीक्षक रामप्रकाश ने बिजली वालों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराकर जाम हटवाया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।