विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू
महोबा (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के महोबा में चिटफंड कंपनी के संचालक समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उप अधीक्षक जटाशंकर राव ने रविवार को बताया कि चिटफंड कंपनी में निश्चित अवधि में धन दोगुना होने की संचालित योजना में शाहपहाडी गांव के निवासी बीरबल समेत सैकड़ो लोगो ने लाखो की धनराशि जमा की थी। पिछले दिनों फरवरी माह में समय सीमा पूर्ण होने पर बीरबल ने प्लान की परिपक्वता राशि प्राप्त करने के लिए जब कम्पनी कार्यालय में संपर्क किया तो वहां कार्यरत लोगो ने उसे टरका दिया
मामले में शोर मचाने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी
पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नही की। उन्होने बताया कि बीरबल द्वारा मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाने पर न्यायालय ने पुलिस को प्रकरण में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस ने चिटफंड कंपनी के संचालक राजेश कुमार सिंह, उसकी पत्नी प्रियंका सिंह, आशीष कुमार, दुर्गेश जायसवाल,दीपक शुक्ला और विक्रांत के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जांच शुरू की है।