बैंकॉक में सिलसिलेवार धमाका ,दो घायल

Two injured in Bangkok

बैंकॉक । थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को सात सिलसिलेवार बम धमाके हुए जिसमें कम से कम दो लोग घायल हो गए। बैंकॉक में 28 जुलाई से आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा ने सिलसिलेवार बम विस्फोटों की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।

प्रधानमंत्री ने देश की जनता से संयम बरतने का आग्रह करते हुए कहा कि उन्हें घबराने की जरुरत नहीं है। प्रयुत ने कहा कि इन घटनाओं पर करीबी नजर रखी गयी है और सुरक्षा उपायों को कड़ा किया गया है। उन्होंंने लोगों से ऐसे मौके पर सहयोग देने का आग्रह करते हुए कहा कि संदेहास्पद वस्तु दिखाई देने और कुछ भी असामान्य प्रतीत होने पर अधिकारियों को तुरंत सूचित करें। नेशन टीवी के अनुसार प्रतुनाम जिले में आज सुबह पांच बजे पांच से सात मिनट के अंतराल में तीन बम विस्फोट हुए। पहला विस्फोट इंद्रा रीजेंट होटल की बिल्डिंग में हुआ जहां एक शोपिंग सेंटर भी है। विस्फोट में नगर निगम के दो कर्मी घायल हो गए।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।