झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। गन्दे पेयजल से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए पेयजल की स्वच्छता सुनिश्चित करें। यह बात जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार श्याम अहलावत ने गाँव भदानी के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूली छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गन्दे पेयजल की वजह से पेट से सम्बंधित करीब 37 प्रतिशत बीमारियां होती हैं, जिनसे जागरूकता अपनाकर बचा जा सकता है।
उन्होंने ओटी टेस्ट के माध्यम से क्लोरीन की जांच करने की विधि बताई। वहीं एच2एस वायल से बैक्टीरिया टेस्ट करने बारे जानकारी दी। वहीं दूसरी और बीआरसी पूजा ने गाँव गांगटान के मिडल स्कूल में और बीआरसी दिनेश कुमार ने गाँव सुरहेती में जल शक्ति अभियान के तहत ग्रामीणों व स्कूली विद्यार्थियों को जल संरक्षण की जानकारी दी। वहीं बीआरसी सरला व परमिला ने भी मातनहेल गवालीसन व झज्जर ब्लॉक के गाँव खेड़ी आसरा में जागरूकता अभियान चलाया।