शिक्षा और खेलों पर फोकस करें बच्चे : सोकेन्द्र बालियान

Children Story
  • पानीपत ग्रामीण क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण की मांग

पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। राज नगर वार्ड 5 नंबर की देसराज कॉलोनी में फ्री शिक्षा व खेल कूद सेंटर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक मिनी टूर्नामेंट भी हुआ। बैठक की अध्यक्षता कोच एवं प्रधान सोकेंद्र बालियान ने की।इस अवसर पर सोकेंद्र बालियान ने बताया कि बच्चों व युवाओं को खेलों में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेना चाहिए।

  • जहां बच्चे देश का भविष्य हैं, वहीं युवा देश की रीढ़ की हड्डी हैं

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि आज के समय बच्चे व युवा नशे जैसी कई प्रकार की गन्दी लतों में पड़ जाते हैं, जिससे उनका व परिवार का जीवन बर्बादी की तरफ चला जाता है और देश भी कमजोर होता है।

इसलिए बच्चों को शिक्षा व खेल की तरफ ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सरकार से पानीपत ग्रामीण क्षेत्र में एक स्टेडियम बनवाने की मांग भी की ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा में ओर निखार लाने के लिए प्रेक्टिस कर सकें। इस अवसर पर सोहनलाल मुखिया, सोमपाल सैनी, सचिन कुमार, सतपाल वर्मा, सुनील पहलवान, अनमोल शर्मा, बंटी, मोहित, आशीष कुमार, बालि पहलवान, अलिशेर अंसारी, ताहिर खान, रवि पटवारी सहित काफी संख्या में बच्चे, युवा व बुजुर्ग मौजूद रहे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।