जम्मु-कश्मीर में चुनाव के लिए बीजेपी ने शुरू की तैयारी

BJP prepares to launch polls in Jammu and Kashmir

जेपी नड्डा ने बुलाई अहम बैठक

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में मंगलवार को एक अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर बीजेपी के नेता मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। अभी हाल में लोकसभा ने जम्मू कश्मीर में 3 जुलाई से छह महीने के लिए राष्ट्रपति शासन का विस्तार करने की अनुमति दी थी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र तैयार है।

चुनाव आयोग जब चाहे राज्य में विधानसभा चुनाव कराने का फैसला ले सकता है. राज्य में दिसंबर से राष्ट्रपति शासन लागू है। इससे पहले, जून 2018 से राज्यपाल शासन लागू था। अमित शाह ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव हाल के लोकसभा चुनाव के साथ-साथ नहीं कराया गया क्योंकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि चुनाव में जिन उम्मीदवारों के भाग लेने की उम्मीद थी, उन सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना संभव नहीं था।