एथलेटिक्स: हिमा दास ने 20 दिन में 5वां गोल्ड जीता

Athletics: Hima Das won 5th gold in 20 days

हिमा दास ने चेक रिपब्लिक में 400 मीटर की रेस 52.09 सेकंड में पूरी की

400 मीटर में मोहम्मद अनस ने ब्रॉन्ज मेडल, जबकि निर्मल टॉम ने सिल्वर जीता

खेल डेस्क। भारतीय धावक हिमा दास ने शनिवार को एक और गोल्ड जीता। यह उनका 20 दिन में (Athletics: Hima Das won 5th gold in 20 days) 5वां गोल्ड है। चेक रिपब्लिक में हुई नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में हिमा ने 400 मीटर की रेस 52.09 सेकंड में पूरी की। यह उनका सीजन का बेस्ट टाइम है। वहीं, 400 मीटर हर्डल्स में एमपी जाबिर ने गोल्ड मेडल जीता। मोहम्मद अनस ने ब्रॉन्ज मेडल, जबकि निर्मल टॉम ने सिल्वर जीता।

19 साल की हिमा ने इस दौड़ को अपने दूसरे सर्वश्रेष्ठ समय में पूरा किया। इससे पहले उनका निजी सर्वश्रेष्ठ समय 50.79 सेकंड है, जो उन्होंने पिछले साल हुए एशियाई खेल के दौरान हासिल किया था। पांचवां स्वर्ण पदक जीतने के बाद हिमा ने ट्वीट कर कहा, “चेक गणराज्य में 400 मीटर दौड़ में शीर्ष पर रहकर अपनी दौड़ पूरी की।”

हिमा ने इस तरह जीते पिछले चार गोल्ड

पहला गोल्ड: 2 जुलाई को हिमा ने पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में 200 मीटर रेस में हिस्सा लिया था। उन्होंने 23.65 सेकंड में उस रेस पूरा कर गोल्ड जीता था।
दूसरा गोल्ड: हिमा ने 7 जुलाई को पोलैंड में कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस को 23.97 सेकंड में पूरा कर गोल्ड मेडल जीता था।
तीसरा गोल्ड: हिमा ने 13 जुलाई को चेक रिपब्लिक में हुई क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में महिलाओं की 200 मीटर रेस को 23.43 सेकेंड में पूरा किया।
चौथा गोल्ड: हिमा ने 17 जुलाई को चेक रिपब्लिक में ताबोर एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस 23.25 सेकंड के साथ जीती।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।