-
जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, नगर निगम के दावों की खुली पोल
फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। भीषण गर्मी की मार झेल रहे स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में वीरवार तड़के 3 बजे से रुक-रुककर हो रही बरसात ने शहर की सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया। शहर में जगह-जगह जलभराव से नगर निगम के दावों की पोल खुलती नजर आई, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि किसानों के लिए ये बरसात वरदान साबित हुई है।
वीरवार सुबह 3 से 4 बजे तक तो मूसलाधार बरसात आई, जिसके बाद करीब डेढ़ से दो घण्टे बरसात बंद रही और सुबह 7 बजे से फिर रिमझिम बरसात शुरू हो गई, जो 11 बजे तक जारी। बरसात से एनआईटी, बडखल, बल्लभगढ़ सहित सूरजकुंड क्षेत्र के कई जगहों पर पानी भर गया। सबसे ज्यादा बुरा जवाहर कालोनी साठ फुट रोड का रहा, जहां सडक पर करीब पांच से छह फुट पानी भर गया, जिसके चलते कई वाहन तो रास्ते में बंद हो गए, वहीं स्कूली बसें भी बड़ी मशक्कत के चलते इस पानी में से निकली।
-
किसानों के चेहरे खिले
बरसात ने शहरी क्षेत्रों में बेशक लोगों की समस्याएं बढ़ा दी हो, परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में इस बरसात ने किसानों के चेहरे खिला दिए। गाँव छांयसा निवासी संजय भाटी का कहना है कि बिजली की किल्लत के चलते धान को समुचित सिंचाई नहीं मिल रही थी, परंतु अब इस बरसात ने कई दिनों की सिंचाई का काम किया है।
क्या कहते है नगर निगम के अधिकारी
नगर निगम के अधीक्षक अभियंता डी.आर. भास्कर का कहना है कि कई क्षेत्रों में सीवरेज व नालों का काम चलने से जलभराव हुआ है। सुबह तड़के बरसात होने के कारण कर्मचारी फोन नहीं उठा पाए, परंतु अब जहां-जहां जलभराव है, वहां से पानी निकासी के उपाय किए जा रहे हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।