-
27 तक कर सकते है आवेदन
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश में स्थापित आरोही मॉडल स्कूलों में अनुबंध आधार पर विभिन्न पदों की भर्ती के लिए परीक्षा हेतु आॅनलाईन आवेदन-पत्र 16 जुलाई से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वैबसाईट पर लाईव कर दिया गया है। आवेदन से संबंधित सूचना बुलेटिन बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट पर उपलब्ध है। यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने प्रेस वार्ता में बताया कि विभिन्न पदों की भर्ती के लिए इच्छुक व पात्र आवेदक 27 जुलाई तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी अपने विवरणों अर्थात् नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, पहचान पत्र व उसका नम्बर (जैसे आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट इत्यादि), फोटो, हस्ताक्षर और विषय के चयन (टीजीटी व पीजीटी) में सुधार हेतु 28 से 30 जुलाई तक आॅनलाईन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई उपरांत आॅनलाईन आवेदन तथा 30 जुलाई उपरांत आॅनलाईन विवरण सुधार की अनुमति नहीं होगी व इस सन्दर्भ में कोई भी प्रार्थना स्वीकार नहीं की जाएगी। राजीव प्रसाद ने बताया कि अभ्यर्थी नवीनतम अपडेट के लिए वैबसाईट का नियमित तौर पर अवलोकन करते रहें, ताकि वे किसी भी महत्वपूर्ण व अति-आवश्यक जानकारी से वंचित न रह जाएं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।