झमाझम बारिश से सावन का आगाज

Rain

सुकून। आसमां से आई राहत, गर्मी से त्रस्त लोगों ने ली चैन की सांस

  • किसानों के खिले चेहरे, जलभराव ने बढ़ाई मुश्किलें

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद श्रावण माह के पहले ही दिन इंद्रदेव झमाझम बरसे तो लोगों को उमस भरी गर्मी से न केवल राहत मिली, बल्कि तापमान में भी गिरावट आयी। मौसम खुशगवार हो गया और पेड़-पौधों पर भी हरियाली नजर आने लगी। रिमझिम फुहारों के बीच बेजुबान पशु पक्षी भीगे और गर्मी से राहत महसूस की। बुधवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हुआ करीब एक घंटे के बाद कभी तेज तो कभी हल्की बरसात शुरू हुई। शहर के अनेक भागों में पानी भी जमा हो गया।

बरसात के चलते शहर के लोहारू रोड, दिनोद गेट पुलिस चौकी क्षेत्र, हरिकांन चौक, हलवासियों की हवेली, मानान पाना, किरोड़ीमल मंदिर क्षेत्र, हांसी गेट, घंटाघर से सराय चौपटा मार्ग आदि क्षेत्रों में पानी जमा हो गया। स्कूली बच्चों को बरसात के दौरान ही घर से निकलना पड़ा। इस कारण उनकी परेशानी और भी बढ़ गई। अभिभावक भी इस कारण परेशान हुए, क्योंकि उन्हे बरसात के दौरान ही बच्चों को स्कूल तक पहुंचाना पड़ा।

  • लेकिन बरसात के बीच-बीच में रुकने से पानी निकलना भी शुरू हो गया।

  • शहर के अंदरूनी भाग में जलभराव की स्थिति बन गई सीवर व्यवस्था भी डगमगायी हुई नजर आयी।

प्रशासन व जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर की सीवर व्यवस्था नालों की सफाई के दावे मॉनसून शुरू होने से पहले ही किए जाते रहें हैं, लेकिन सावन की पहली तेज फुहारों ने व्यवस्था की पोल खोल दी। इस बारे में जनस्वास्थ्य जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ राजकुमार मुंजाल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बरसात के कारण कुछ समय के लिए जलभराव की स्थिति कुछ क्षेत्रों में बनी। लेकिन इसके बाद पानी निकलना शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के कई भागों में अतिरिक्त पंपसेट लगाए गए है, ताकि भारी बरसात के दौरान भी जलभराव की स्थिति से निपटा जा सके।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।