वनभूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : विश्नोई

Those who encroach on forest land will be strict action: Vishnoi

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने आज विधानसभा में कहा कि वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विश्नोई प्रश्न काल में विधायक बाबू लाल के मूल एवं पूरक प्रश्नों के जवाब में यह बात कही। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कठूमर में कार्यालय उपवन संरक्षक, अलवर अधीनस्थ क्षेत्र के ग्राम मैथना में 90 तथा नागलरूपा गांव में वन क्षेत्र की भूमि पर दस लोगों ने अतिक्रमण किया, जिनमें मैथना गांव में 90 प्रकरणों में से 54 का निस्तारण कर दिया गया जबकि नागलरूपा गांव में वन भूमि पर पक्के मकान बनाकर कब्जा कर रखे दस में से सात पक्के मकानों को हटाया जा चुका है तथा शेष तीन पक्के मकानों को पुलिस बल मिलते ही हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने मैथना एवं नागलरूपा गांव में अतिक्रमित वन क्षेत्र की भूमि एवं अतिक्रमण संबंधित विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि आगे भी वन भूमि क्षेत्र में किसी तरह का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।