कर्नाटक संकट: कुमारस्वामी के भाग्य का फैसला 18 जुलाई को

Karnataka Crisis: The decision of the fate of Kumaraswamy on July 18
  •  वापस लौटेंगे सभी विधायक- शिवकुमार

  •  येदियुरप्पा बोले-बहुमत का हमें विश्वास

  •  कर्नाटक कांग्रेस के 14 बागी विधायकों ने शिकायत दर्ज करायी

बेंगलुरु (एजेंसी)। कर्नाटक में कुमारस्वामी की सरकार रहेगी या जाएगी, इसका फैसला अब विधानसभा में शक्ति परीक्षण के आधार पर होगा। 18 जुलाई को 11 बजे सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद वोटिंग होगी। स्पीकर केआर रमेश कुमार ने दोनों पक्षों के नेताओं से बात करने के बाद ये फैसला किया है। कांग्रेस-जेडीएस और बीजेपी ने शक्ति परीक्षण में जीत का दावा किया है।

सिद्धारमैया ने बताया कि सीएम एचडी कुमारस्?वामी ने विधानसभा के अंदर विश्वास प्रस्ताव रखा और 18 जुलाई को इस पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने 3 दिन बाद विश्वासमत पर चर्चा करने का ऐलान कर एक तीर से कई शिकार करने कोशिश की है। इससे पहले कुमारस्वामी ने कहा था कि वह किसी भी समय विश्वासमत के लिए तैयार हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।