पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत

Punjab Police

बीमा पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर ठगी के आरोप में किया था गिरफ्तार

  • परिजनों ने लगाया टॉर्चर करने का आरोप

फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। बीमा पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य संजय रॉय की सीआईए साइबर क्राइम की कस्टडी में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।  मृतक संजय को साइबर अपराध शाखा ने रविवार को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था। मृतक की मौत से गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर थर्ड डिग्री टार्चर देने का आरोप लगाया। मृतक संजय के शव के पोस्टमार्टम हेतु डाक्टरों की एक टीम गठित की गई है, जो पोस्टमार्टम करेगी। वहीं इस मामले की जांच जीजेएम संदीप चौहान को सौंपी गई है।

गौरतलब है कि साइबर अपराध शाखा ने 4 जुलाई को बंद बीमा पॉलिसी को दोबारा से चालू कराने के नाम पर ठगी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 19 लाख रुयये बरामद कर जेल भेजा गया था। जिन्होंने कई लोगों से लगभग 29 लाख रुपए की ठगी की थी। साइबर अपराध शाखा की टीम ने 9 जुलाई को आरोपी विक्की को तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की थी।

  • पूछताछ में आरोपी विक्की ने संजय रॉय एवं आरोपी रूपेश का नाम उजागर किया था।

  • आरोपी रुपेश ने ही रविवार को संजय रॉय को गिरफ्तार करवाया था

जो दोनों इस केस में वांछित थे। साइबर अपराध शाखा की रेड के दौरान मकान मलिक की हाजरी में आरोपी संजय के घर से 1,55000 व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए थे, जिसमें आरोपी मृतक संजय की पत्नी और मकान मालिक ने गवाह तौर पर हस्ताक्षर किए थे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि जब संजय राय से अनुसंधान अधिकारी ने पूछताछ की तो मृतक आरोपी जमीन पर गिर पड़ा। उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि संजय को किसी प्रकार का टॉर्चर नहीं किया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह उजागर हो जाएगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।