योजना का कार्य समय पर पूरा नहीं करने पर सोलह करोड़ का जुमार्ना

fine

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के कृषि सिंचित क्षेत्र विकास मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि कोटा संभाग में नहरों के जीर्णोंद्धार के लिए बनाई गई योजना के तहत समय पर काम पूरा नहीं करने पर सोलह करोड़ रुपए का जुमार्ना लगाया गया। चौधरी सोमवार को प्रश्नकाल में विधायकों के पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चल रहे काम में लापरवाही बरतने वाले एक कनिष्ठ अभियंता एवं एक सहायक अभियंता को निलम्बित भी किया गया। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 36 महीनों की अवधि में काम पूरा किया जाना था और इसके लिए 21 सितम्बर 2013 को 707़ 4 करोड़ रुपए के काम के आदेश जारी किए गए। जिन्होंने समय पर काम नहीं किया उन्हें नोटिस दिया गया और कार्रवाई भी की गई। समय पर काम नहीं करने के लिए संबंधित कंपनियों पर सोलह करोड़ रुपए का जुमार्ना लगाया जिसमें पांच करोड़ रुपए से अधिक की वसूली भी हो गई। उन्होंने कहा कि योजना के कार्य में मिली शिकायतों के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया गया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।