थोक महंगाई की इससे कम दर जुलाई 2017 में 1.88% दर्ज की गई थी
नई दिल्ली थोक महंगाई दर जून में 2.02% रही है। यह 23 महीने में सबसे कम है। इससे पहले जुलाई 2017 में 1.88% दर्ज की गई थी। सब्जियों (Figures: Bulk inflation stood at 2.02% in June lowest in last 23 months) की महंगाई दर में कमी और ईंधन-बिजली की कीमतें घटने की वजह से जून में थोक महंगाई दर नीचे आई है। मई में 2.45% दर्ज की गई थी। सांख्यिकी विभाग ने सोमवार को थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी किए।
थोक महंगाई दर लगातार दूसरे महीने कम; मई में 2.45%, अप्रैल में 3.24% थी
अप्रैल की थोक महंगाई दर 3.07% से संशोधित कर 3.24% की गई है। सांख्यिकी विभाग ने पिछले हफ्ते खुदरा (रिटेल) महंगाई दर (Figures: Bulk inflation stood at 2.02% in June lowest in last 23 months) के आंकड़े जारी किए थे। खाद्य वस्तुओं की खुदरा कीमतें ज्यादा बढ़ने की वजह से यह जून में 3.18% रही। यह पिछले 8 महीने में सबसे ज्यादा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।