अब भूख-प्यास से न जाएगी पक्षियों की जान

Now the lives of the birds will not go away from hunger and thirst

आयोजन। फरीदाबाद की जिलास्तरीय नामचर्चा में उमड़े हजारों डेरा अनुयायी

  • साध-संगत ने छतों पर दाना-पानी के प्रबंध का दोहराया संकल्प

फरीदाबाद (राजेन्द्र दहिया/सच कहूँ)। रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पृथला के गाँव सीकरी नामचर्चा घर में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने गुरु महिमा का गुणगान किया। इस दौरान साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए गर्मी में भूखे प्यास से व्याकुल पक्षियों के लिए छतों पर दाना-पानी का प्रबंध करने का संकल्प दोहराया। वहीं लोगों को हजारों सकोरे भी वितरित किए।

इसके अलावा डेरा अनुयायियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए विशाल स्तर पर अगस्त माह में पौधारोपण का संकल्प लिया ताकि बढ़ते प्रदूषण से निजात मिल सके। डेरा अनुयायियों द्वारा करीब 134 भलाई कार्य चलाए जा रहे हैं। जिम्मेवारों ने बताया कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर अमल करते हुए ही साध-संगत तमाम नेक कार्य करती है। गौरतलब है कि रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए गत दिनों स्थानीय प्रशासन से डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों को सम्मानित किया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।