नई दिल्ली। कर्नाटक के पांच और विधायकों ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर विधानसभा अध्यक्ष को उनके इस्तीफे स्वीकार करने के निर्देश देने का अनुरोध किया है। उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करने वाले विधायकों में सुधाकर, रोशन बेग, एमटीबी नागराज, मुनिरत्न तथा आनंद सिंह शामिल हैं। न्यायालय मंगलवार को अन्य विधायकों की याचिकाओं के साथ इन पांच विधायकों की याचिका पर सुनवाई करेगा। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनके इस्तीफे स्वीकार नहीं किए जाने के कारण इन पांचों विधायकों ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है। कर्नाटक में विधानसभा से 10 विधायकों के इस्तीफे देने के कारण राज्य में राजनीतिक संकट बढ़ गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने अब तक इन विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किए हैं।
-
दो निर्दलीय विधायकों ने मांगी विपक्षी सीट
कर्नाटक में जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार को एक और झटका देते हुए दो निर्दलीय विधायक आर शंकर और एच नागेश ने विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार से उनके लिए सदन में विपक्ष की सीटें आवंटित करने का अनुरोध किया है। गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले चुके दोनों निर्दलीय विधायकों ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष को अलग-अलग पत्र लिखकर उन्हें विपक्ष की सीटें आवंटित करने का आग्रह किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।