काबुल। अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में शुक्रवार सुबह एक शादी समारोह हुए बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए। प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता अत्तुल्लाह खोग्यानी ने बताया कि नांगरहार प्रांत के बचीरागाम जिले में शुक्रवार की सुबह एक बम विस्फोट होने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार विस्फोट एक स्थानीय मिलिशिया कमांडर के बेटे के शादी समारोह को निशाना बनाकर किया गया था। किस भी आतंकवादी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट की स्थानीय शाखा आईएस-के और तालिबान इस प्रांत में सक्रिय हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।