मैक्सिको सिटी (एजेंसी)
वेनेजुएला की सरकार और विपक्ष बारबाडोस में तीन-दिवसीय वार्ता के बाद स्थाई शांति वार्ता के लिए तैयार हो गई है। बारबाडोस में हुए तीन-दिवसीय चर्चा में शामिल होने वाले वेनेजुएला के मिरांडा राज्य के गर्वनर हेक्टर रोड्रिगज ने गुरुवार को वेनेजुएलाई टेलीविजन पर कहा, “हम देश में शांति सुनिश्चित करने के लिए स्थायी शांति वार्ता और साथ मिलकर काम करने को लेकर सहमत हैं।” इस बीच, वेनेजुएलाई राष्ट्रपति निकोलस मादुराे ने कहा कि पार्टियां अभी वार्ता प्रक्रिया का विवरण नही देंगी। उन्होंने कहा, “हमने विपक्ष और वार्ता की मध्यस्था कर रही नॉर्वे सरकार के साथ इस समझौते पर पहुंचे हैं कि जिन विशिष्ट विषयों पर हम चर्चा कर रहे रहे हैं उनके विवरण अभी नहीं देंगे। इस तरह के कुल नौ विषय हैं।”
बारबाडोस में वार्ता सोमवार को शुरू हुई थी। श्री मादुरो ने कहा है कि बातचीत के परिणाम को लेकर आशावादी है और संचार मंत्री जाॅर्ज रोडिग्रज ने बातचीत को सफल बताया है। गौरतलब है कि वेनेजुएला में जनवरी में विपक्षी नेता जुआन गुआइदो के खुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित करने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। श्री मादुरो ने श्री गुआइदो पर निशाने साधते हुए कहा था कि वह अमेरिका के आदेश पर काम कर रहे हैं जो उन्हें देश का राष्ट्रपति बनाना चाहता है और वेनेजुएल की तेल संपत्तियों पर कब्जा करना चाहता है। नार्वे की मध्यस्था में हुई वार्ताओं के अभी तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकले हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।