लोकसभा: किसानों को लेकर राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया डबल स्टैंडर्ड का आरोप, कहा
-
राजनाथ सिंह का पलटवार, पिछले 5 सालों में ही नहीं हुई किसानों की दुर्दशा
-
राज्यसभा में किसानों और बेरोजगारी की समस्या के समाधान की मांग उठी
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आम चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी ने गुरुवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने मोदी सरकार पर किसानों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि अमीरों के लाखों करोड़ों के कर्ज माफ हो रहे हैं लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है।
जवाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसानों की दयनीय स्थिति के लिए कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों को जिम्मेदार ठहराया। शून्य काल में किसानों के मुद्दे को उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड में मंगलवार को कर्ज में डूबे एक किसान ने खुदकुशी कर ली। उन्होंने कहा कि वायनाड में बैंकों से कर्ज लेने वाले 8000 किसानों को नोटिस भेजा गया है और उनकी संपत्तियां जब्त की जा रही हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पिछले 5 सालों में बीजेपी सरकार ने अमीरों के 5.5 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को माफ कर दिया लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को किसानों को लेकर किए गए अपने वादों को पूरा करना चाहिए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।