पुलवामा हमले के बाद 93 आतंकवादियों का खात्मा

93 militants killed after the Pulwama attack

नई दिल्ली। सरकार आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपना रही है और अलग-अलग मुठभेड़ों में इस वर्ष 93 आतंकवादियों का सफाया किया गया है। गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने आज राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया कि आतंकवाद के खिलाफ अभियान के चलते आतंकवादी घटनाओं में 28 फीसदी और घुसपैठ की घटनाओं में भी 43 फीसदी की कमी आयी है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न अभियानों और मुठभेड़ों में 93 आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेन्सी की जांच में कई साजिशकतार्ओं , आत्मघाती हमलावरों और हमलों के लिए वाहन उपलब्ध कराने वालों की पहचान हुई है। शिव सेना के अनिल देसाई और संजय राउत ने पूछा था कि क्या पुलवामा हमले के बाद हुई विभिन्न मुठभेड़ों में बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।