प्रदेश में लगेंगे 39 नाके, बार्डर भी होगा सील, निशाने पर रहेगा माइनिंग माफिया
-
ओवरलोडिंग से खत्म हो रही है जिंदगियां, ज्यादातर हादसों के पीछे ओवरलोडिंग
अश्वनी चावला/सच कहूँ चंडीगढ़। हरियाणा में अब ओवर लोडिंग वाहनों का सिर्फ चालान से ही काम नहीं चलेगा, क्योंकि अब हरियाणा सरकार ओवरलोडिंग वाहनों का माल जब्त करने की तैयारी में है। अगले माह से इस पर काम शुरू होते हुए हरियाणा प्रदेश में 39 से ज्यादा ऐसे पॉइंट बन जाएंगे, जहां पर ओवरलोडिंग वाहनों का चालान काटने के साथ ही ओवरलोड समान उतार कर नीचे रख लिया जाएगा।
हालांकि ओवरलोडिंग सामान को नीचे उतारने के बाद उस पर जुर्माना लगाकर उसको वापस किया जाएगा या फिर सरकार उसको पक्के तौर पर ही जब्त कर लेगी। इस बारे में अभी फैसला आना बाकी है, परंतु अब वह दिन हरियाणा में लदने वाले हैं जब ओवर लोडिंग करने वाले वाहन न सिर्फ आसानी से प्रदेश के एक कोने से दूसरे कोने तक मात्र कुछ रुपयों का चालान कटवा कर खुशी-खुशी अपने पॉइंट तक पहुंच जाते थे।
जानकारी अनुसार पिछले काफी समय से हरियाणा की सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोडेड वाहनों के कारण न सिर्फ सड़कों को भारी नुकसान पहुंच रहा था, बल्कि इन्सानी जिदंगियां भी छीन रहा था। क्योंकि अभी तक हरियाणा में हर दूसरा हादसा ओवरलोडेड वाहनों के कारण ही हो रहा है और पिछले कुछ दिनों में ही 40 से ज्यादा लोग मौत का शिकार हो चुके हैं। इसलिए अब हरियाणा सरकार ने ओवरलोडेड गाड़ियों पर शिकंजा कसने के लिए हर रणनीति अपनाने का ऐलान कर दिया है।
-
हर पॉइंट पर रहेंगे 20 से ज्यादा मजदूर
हरियाणा सरकार ने ओवरलोड गाड़ियों से सामान जब्त करने का फैसला तो ले लिया है, परंतु मौके पर सामान गाड़ी से कैसे उतारा जाए, इसको लेकर काफी कशमकश चलती आ रही थी, जिसे अब खत्म करते हुए ट्रांसपोर्ट विभाग ने ऐलान कर दिया है कि हर पॉइंट पर 20 से ज्यादा मजदूर खड़े होंगे। जो कि हर पॉइंट पर ओवरलोड गाड़ियों से सामान उतारने का काम करेंगे। इन मजदूरों पर आने वाला सारा खर्च भी ओवरलोडेड गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर या उस गाड़ी के मालिक पर ही पड़ेगा।
-
वेयरहाउस बनाएगी हरियाणा सरकार
जिन-जिन पॉइंट पर ओवरलोड गाड़ियों से सामान जब्त करने की प्रक्रिया की जाएगी, वहां पर एक खाली जमीन का टुकड़ा हरियाणा सरकार उपलब्ध करवाएगी या फिर किराए पर लेगी ताकि ओवरलोड गाड़ियों से सामान उतारकर उस जगह पर रखा जा सके। परंतु कुछ ऐसा सामान भी होगा, जिसके खुले में खराब होने अंदेशा रहेगा। इसके लिए कुछ पौधों के बीच में एक वेयरहाउस बनाने या किराए पर लेने का विचार कर रही है, जिसमें इस तरह के सामान को स्टोर कर रखा जाएगा।
-
रेत बजरी की गाड़ियां मुख्य निशाने पर
हरियाणा ट्रांसपोर्ट विभाग के निशाने पर रेत बजरी को सप्लाई करने वाली गाड़ियां ही मुख्य तौर पर रहेंगी। क्योंकि हरियाणा में अभी तक सभी से ज्यादा नुकसान माईनिंग में लगी गाड़िया ही कर रही हैं। जिस कारण सभी पॉइंट पर मुख्य निशाना माइनिंग पर लगी गाड़िया ही रहेंगी।
-
हमारा टारगेट सेट, जल्द मिलेंगे अच्छे नतीजे : पवार
हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हमने अब अपना टारगेट सेट कर लिया है और जल्द ही हरियाणा के लोगों को बेहतर और अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे, क्योंकि पूरी रणनीति के तहत ही अब हम काम कर रहे हैं। जिस रणनीति से बचना अब ओवरलोड वाहनों के बस की बात नहीं होगी। उन्होंने आगे बताया कि पिछले 6 माह में हम 3 फीसदी सड़क हादसों में होने वाली मौत रोकने में कामयाब हो चुके हैं और अगले आने वाले महीनों में हम इस दिन फिर से को काफी आगे ले जाने की कोशिश में है। उम्मीद है कि हरियाणा में अब हादसों के कारण ज्यादा मौतें नहीं होंगी और हादसों पर रोक लगेगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।