थैलिसीमिया के रोगियों को हर महीने रक्त देते हैं डेरा श्रद्धालु

Dera devotees give blood to patients of thalassemia every month
  • सिविल अस्पताल में डेरा श्रद्धालुओं ने किया 16 यूनिट रक्तदान

यमुनानगर (सच कहूँ/लाजपतराय)। सोमवार को डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने सिविल अस्पताल यमुनानगर में थैलिसीमिया के रोगियों के लिए 16 यूनिट रक्तदान कर उनकी मदद की। इस अवसर पर सिविल हस्पताल यमुनानगर के ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ.नीशा ने कहा कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर विंग के सदस्यों रक्तदान में सराहनीय योगदान है जिन्होंने हर महीने थैलिसीमिया के रोगियों के लिए रक्तदान करने की संकल्प लिया है। उन्होने कहा कि गर्मी के दिनों में जहांं रोगियों की संख्या मे काफी हिजाफा हो जाता है वहीं रक्तदाताओं की कमी रहती है।

जिसके लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उनके ब्लड बैंक में रोजाना 35 यूनिट रक्त की जरूरत रहती है। जबकि गर्मी के दिनों मे शिक्षिण संस्थाओं की छुट्टियां के चलते भी परेशानी रहती है। ऐसे में शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा किया जा रहा रक्तदान सराहनीय कदम है। वहीं शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार विराज इन्सां, कृष्ण इन्सां, कशिश, अरविंद, सचिन इन्सां व गुरपाल इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा मानवता भलाई के 134 कार्य किए जा रहे हैं जिनमें डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग लेते है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।