अब हफ्ते भर सवाल नहीं पूछ पाएंगे कांग्रेस सांसद के. सुरेश

Now the Congress MPs will not ask questions for a week. Suresh
  • अनुपस्थिति से लोकसभा अध्यक्ष नाराज, लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्न पूछने का अनुरोध करके सदन में उपस्थित न रहना कांग्रेस सदस्य कोडिकुनिल सुरेश को सोमवार को भारी पड़ गया और अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें इस सप्ताह प्रश्न पूछने से प्रतिबंधित कर दिया।  कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) के मसले पर पूरक प्रश्न पूछने के लिए सदन में बैठे सुरेश ने अध्यक्ष से आग्रह किया था। उन्हें इसकी अनुमति भी मिल गई, लेकिन जब बिरला ने उनका नाम पुकारा तो वह सदन से गायब थे। अध्यक्ष ने दो बार नाम पुकारा, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो सके।

सुरेश के इस रवैये से नाराज अध्यक्ष ने कहा कि सदस्य ने पूरक प्रश्न पूछने के लिए आसन से अनुरोध किया था, लेकिन प्रश्न पूछने के दौरान वह गायब हो गये। इस रवैये के लिए उन्हें इस सप्ताह प्रश्न पूछने से प्रतिबंधित किया जाता है।
गौरतलब है कि सुरेश सदन में पहले तो बैठे थे, लेकिन उनकी बारी जैसे ही आई वह सदन में उपलब्ध नहीं थे। अध्यक्ष की ओर से व्यवस्था दिये जाने के तत्काल बाद वह श्रीमती सोनिया गांधी के साथ लॉबी से अंदर आते देखे गए।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।