-
आगाज। पीएम ने काशी से शुरू किया भाजपा का सदस्यता अभियान, बोले-
-
सपनों और संभावनाओं पर आगे बढ़ेंगे
वाराणसी (एजेंसी)। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को काशी में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरूआत करते हुए देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प दोहराया। पीएम मोदी ने कहा कि अब देश विकसित होने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अब सपनों और संभावनाओं पर बात होगी। इन सपनों में से एक है कि हम 5 ट्रिलियन डॉलर यानी 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेंगे। दूसरे शब्दों में कहें तो हम भारत की अर्थव्यवस्था को दोगुना करेंगे। मैं अर्थशास्त्री नहीं हूँ, लेकिन सच्चाई यही है कि आज मैं जिस लक्ष्य की बात कर रहा हूँ, वह आपको भी सोचने को मजबूर करेगा। नए लक्ष्य, नए सपनों को लेकर आगे बढ़ेंगे, यही मुक्ति का मार्ग है।
पीएम मोदी ने अंग्रेजी कहावत ‘साइज आॅफ द केक मैटर्स’ का जिक्र करते हुए कहा कि केक जितना बड़ा होगा, उतना ही लोगों के हिस्से आएगा। इसलिए हमने अर्थव्यवस्था के साइज को बढ़ाने का संकल्प लिया है। सीधी से बात है कि परिवार की आमदनी जितनी अधिक होगी, उसी अनुपात में सदस्यों की आय भी अधिक होगी। उन्होंने कहा, ‘आज जितने भी विकसित देश हैं, उनमें से ज्यादातर के इतिहास को देखें तो वहां भी एक समय में प्रति व्यक्ति आय बहुत अधिक नहीं होती थी। लेकिन, एक दौर ऐसा आया, जब कुछ ही समय में प्रति व्यक्ति आय ने जबरदस्त छलांग लगाई। यही वह समय था, जब वे देश विकासशील से विकसित की श्रेणी में आ गए। भारत अब लंबा इंतजार नहीं कर सकता। भारत दुनिया का सबसे युवा देश और यह लक्ष्य भी मुश्किल नहीं है।’
-
सवाल उठाने वाले पेशेवर निराशावादी
पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ लोग हैं, जो हम भारतीयों के सामर्थ्य पर शक कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि भारत के लिए यह लक्ष्य प्राप्त करना बहुत मुश्किल है।’ पीएम मोदी ने कहा कि वे कहते हैं कि इसकी क्या जरूरत है, यह क्यों किया जा रहा है। ऐसे लोग पेशेवर निराशावादी हैं और समाज से पूरी तरह कटे रहते हैं। पेशेवर निराशावादियों की मास्टरी समाधान को संकट में बदलने में है। कहा ये ऐसे लोग है कि कोई अस्पताल में किसी का मरीज का हाल पूछने जाएं तो उसे निगेटिव बातें बताएं। पॉजिटिव बातें तो मरीज में भी हौसला भर देती हैं।
-
गरीबी पर गर्व करना ठीक नहीं, सपने देखें
उन्होंने कहा, ‘हम जब तक कम आय और कम खर्च के चक्र में फंसे रहते हैं, तब तक यह स्थिति पाना मुश्किल होता है। हमारे दिल दिमाग में कहीं न कहीं गरीबी एक गर्व का विषय बन गई है। गरीबी एक मानसिक अवस्था बन गई है। क्या हमें इसे दूर करने के लिए प्रयास नहीं करना चाहिए।
-
अब हर घर जल पर देंगे जोर
पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत और हर घर शौचालय और बिजली के बाद अब हम हर घर तक जल की योजना पर काम करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि जल की उपलब्धता से ज्यादा जरूरी उसका संरक्षण करना है। इसके लिए सरकार पूरी तरह से जुट गई है और जल्दी ही इस पर अमल शुरू हो जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।