अगर ये 12 विधायक इस्तीफा दे देते हैं, तो भाजपा निर्दलियों के समर्थन से सरकार बना सकती है
कांग्रेस नेता शिवकुमार ने कहा कि कोई इस्तीफा नहीं देगा, मैं विधायकों से मिलने जा रहा हूं
एजेंसी। कर्नाटक में 13 महीने पुरानी कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार पर खतरा मंडराने लगा है। कांग्रेस और जेडीएस (Karnataka: Congress and JDS MLAs meet to speaker speculation to resign) के 12 विधायक विधानसभा स्पीकर से मिलने पहुंचे हैं। अटकलें है कि ये विधायक इस्तीफा दे सकते हैं।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, स्पीकर रमेश कुमार विधायकों के पहुंचने से पहले ही विधानसभा से बाहर निकल गए। माना जा रहा है कि उन्हें पहले ही खबर मिल चुकी थी कि कांग्रेस और जेडीएस विधायक उनसे मुलाकात करने आ रहे हैं। कांग्रेस और जेडीएस के नाराज विधायक पार्टी और विधायकी से इस्तीफा दे सकते हैं। इससे गठबंधन सरकार पर खतरा साफ दिखने लगा है।
विधायक रामालिंगा रेड्डी, बीसी पाटिल, रमेश जारकिहोली, उमेश कामतल्ली, जेएन गणेश, बी नागेंद्र, बास्वाराज, एच विश्वनाथ, नारायण गौड़ा और गोपालाइया स्पीकर से मिलने विधानसभा पहुंचे हैं। इससे पहले सोमवार को आनंद सिंह ने इस्तीफा दे दिया था।
कई मुद्दों पर नजरअंदाज किया गया- कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक रामालिंगा ने कहा कि मैं स्पीकर को इस्तीफा सौंपने आया हूं। मुझे अपनी बेटी (विधायक सौम्या रेड्डी) के बारे में नहीं पता कि वे इस्तीफा देंगी या नहीं। मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा। मुझे लगता है कि मुझे कई मुद्दों पर नजरअंदाज किया गया। इसलिए मैंने यह फैसला लिया।
कोई इस्तीफा नहीं देगा- कांग्रेस
राज्य के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर और डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में विधायकों और पार्षदों की बैठक बुलाई है। शिवकुमार ने कहा कि कोई इस्तीफा नहीं देगा। मैं उन विधायकों से मिलने जा रहा हूं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।