सरपंच पति को धमकी मिलने का मामला
-
नशे के खिलाफ मुहिम चलाने पर पंजाब के गैंगस्टर ने दी थी धमकी
डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। बीते दिन पंजाब से सटे डबवाली के गांव देसूजोधा की सरपंच परमजीत कौर के पति गुरदीप सिंह को पंजाब के तथाकथित गैंगस्टर द्वारा फोन पर धमकी देने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार पंजाब में छापेमारी की। सरपंच की शिकायत पर बीते दिन पंजाब के गांव पक्का कलां के सारज सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आज एक टीम गठित कर धमकी देने के आरोपी सारज सिंह को पकड़ने के लिए उसके गांव में छापेमारी की। हालांकि पुलिस के कामयाबी हाथ नहीं लगी।
-
ये है पूरा मामला
यहां बता दें कि डबवाली का गांव देसूजोधा पंजाब की सीमा से सटा हुआ है। ऐसे में गांव में चिट्टा, अफीम, चूरापोस्त, नशीली गोलियों का गौरखधंधा करने वाले इस गांव में घुमते रहते हैं। नशे के इस काले करोबार के चलते गांव के युवा लगातार नशे के दलदल में धंसते जा रहे हैं। गांव को नशे की दलदल से बाहर निकालने के लिए कुछ दिन पहले ही ग्रामीणों ने आगे आकर एक कमेटी का गठन किया। इस कमेटी के सदस्य नशे का गौरखधंधा करने वालों पर नकेल कसने का कार्य कर रहे थे। इसी बीच बीते दिन कमेटी सदस्य व सरपंच पति गुरदीप सिंह को फोन पर धमकी मिली। धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर बताया। गांव में नशा तस्करों को नशे का कारोबार करने से रोकने पर सरपंच पति को फोन पर जान से मारने की धमकी दी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।